Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता आकर्षण के साथ बच्चों ने लिया योग का आनंद

मतदाता जागरूकता आकर्षण के साथ बच्चों ने लिया योग का आनंद

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोकतंत्र हमसे मतदान करेंगे दम से, माई इपिक माई पावर, करो मतदान बनाओ पहचान,पहले मतदान फिर जलपान के गगनचुंबी नारों के साथ मदर लैंड विद्यालय रूरा के बच्चों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का विभिन्न प्रकार की तालियों के माध्यम् से भरपूर आनंद लिया और एनसीसी और स्काउट में बच्चों के शारीरिक विकास के लिए प्रयोग की जाने वाली स्वास्थ्य वर्धक मेढक चाल का भी आनंद लिया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह यादव ने बच्चों से अनुरोध किया कि आप सभी अपने माता पिता व दादा दादी को को मतदान केंद्र तक ले जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करवाएँ। विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सिंह यादव ने बच्चों को बताया कि लोकतंत्र शासन प्रणाली की सबसे अच्छी मानवता व समतावादी परंपरा है इसको स्वास्थ्य एवं सुद्रण बनाए रखना हम सब की महती जिम्मेदारी है। अतिथि के रूप में पधारे नरेन्द्र द्विवेदी सम्राट ने कहा कि लालच रहित भय मुक्त मतदान हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। हर मतदाता को पूरी जिम्मेदारी ईमानदारी समझदारी और बहादुरी के साथ मतदान करके लोकतंत्र को ताकतवर बनाना ही होगा। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के जिला कोआर्डिनेटर रजत गुप्ता, सह कोआर्डिनेटर नवीन कुमार दीक्षित, मानवी जान्हवी ग्रेपलर शान्या, शिवम,अर्चना, प्रियंका, स्वाति यादव के साथ साथ सौ से अधिक बच्चे उपस्थित थे।